Kapoor jalane ke fayde|कपूर जलाने के फायदे 2020
![]() |
Kapoor jalane ke fayde|कपूर जलाने के फायदे 2020
दोस्तों आपने कई लोगों को देखा होगा अपने घरों में कपूर जलाते हुए कहा जाता है कि कपूर जलाने से आपकी आसपास जो नकारात्मक शक्ति होती है वह नष्ट हो जाती है ऐसा भी कहा जाता है कि कपूर ज्यादातर औषधि में काम आता है और वास्तु दोष को भी, आपके घर में से जो नकारात्खमक उर्जा है उसे ख़त्म कर देता है आइए जानते हैं ऐसे 8 बातें जो आपको जान नहीं चाहिए
Kapoor jalane ke 8 fayde
1. कपूर जलाने से आसपास की जो नकारात्मक ऊर्जा है उसको खत्म किया जा सकता है
2.रात को चांदी की कटोरी में लोंग और कपूर एक साथ जलाते हैं रोज तो आपके घर में धन की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो जाती है
3.अगर शादी नहीं हो रही है तो 36 लॉन्ग और 6 कपूर दोनों को मिलाकर एक पोटली बना लें और दुर्गा का जहां भी हवन हो रहा है वह उसमें वह पोटली डाल दे आप देखेंगे कि आपकी जल्दी ही विवाह के योग़ बन जाते हैं
4. अगर घर में सुख शांति चाहिए तो दो कपूर रोज घर में जलाएं इससे घर में शांति बनी रहेगी
5.अगर घर में लोग ज्यादा बीमार रहते हैं तो उस बीमार आदमी के कमरे में दो कपूर जरूर जलाएं ऐसा करने से वह जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे
6.अगर शरीर से बदबू आ रही है तो आप थोड़ा सा कपूर लेकर पानी में डाल दें और उस पानी से नहाए आप देखेंगे कि आपके शरीर से बदबू आना धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी
7.अगर आपकी कुंडली में पित्र दोष है या कालसर्प दोष है तो आपको नित रोज दो कपूर घर में जलाने चाहिए अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी कुंडली से पित्र दोष और कालसर्प दोष धीरे-धीरे ख़त्म होने लगते हैं
8.अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो जहां वास्तु दोष है वहां पर एक कटोरी रखें और उसमें दो कपूर की टिक्की डाल दे कपूर धीरे-धीरे उड़ने लगेगा जब पूरी तरह से टूट जाए तो दूसरे दिन कपूर को बदलते अगर आप ऐसा करते हैं तो उस जगह हुआ है वह ठीक होने लगता है

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any problem so let me know